डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट का दुरुपयोग-करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उजागर करने पर समाजसेवी मनीष सिंह बघेल के खिलाफ डॉक्टरों ने अपराधी गतिविधि बताकर कोतवाली थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई है। बघेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अस्पताल की दुर्दशा और मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का वीडियो साझा किया था, जिसमें साफ़ दिख रहा था कि अस्पताल में इलाज की स्थिति कितनी बदतर है और स्टाफ किस तरह मरीजों की अनदेखी करता है।

इस मामले में करणी सेना का कहना है कि सिविल सर्जन के.सी. सोनी ने अपनी नाकामी छुपाने और अस्पताल की खामियों को ढकने के लिए डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट का दुरुपयोग किया है। संगठन का आरोप है कि इस कानून की आड़ में आम जनता की आवाज़ दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि सच तो यह है कि अस्पताल की अव्यवस्था के कारण गरीब मरीज परेशान हो रहे हैं।
इसी मुद्दे को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सिविल सर्जन के.सी. सोनी को तत्काल पद से हटाकर किसी जिम्मेदार अधिकारी को यह दायित्व सौंपा जाए, ताकि जिला अस्पताल की व्यवस्था सही ढंग से संचालित हो सके और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें। साथ ही, झूठी शिकायत दर्ज करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।
