पुलिस की नशे के विरूद्ध एक और बड़ी कार्यवाही देशी मसाला एवं प्लेन शराब की कुल 36 पेटी शराब

इस न्यूज़ को शेयर करे

पुलिस की नशे के विरूद्ध एक और बड़ी कार्यवाही
देशी मसाला एवं प्लेन शराब की कुल 36 पेटी शराब
 कुल 329 बल्क लीटर शराब जप्त
 कीमत लगभग 2 लाख 13 हजार रूपये
एक स्कॉर्पियो वाहन भी किया गया जप्त 
गाडरवारा । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विगत दिवस रात्रि में जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर वाहन चैकिंग लगायी गयी थी। थाना गाडरवारा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही सर्विंग अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही की गयी जिस पर पुलिस टीम को सांईखेड़ा तरफ से आकर आमगांव नाका गाडरवारा होते हुए शक्कर नदी पुल पार करेली तरफ जाते हुए एक संदिग्ध स्कॉर्पियों जो कौडिया के पास पलट गयी थी जिसकी तलाशी लेने पर जप्त अवैध शराब की मात्रा देशी देशी मसाला एवं प्लेन शराब की कुल 36 पेटी शराब कुल 329 बल्क लीटर, शराब कीमती लगभग 2 लाख 13 हजार रूपये, जप्त तस्करी में प्रयुक्त वाहन
एक स्कॉर्पियो वाहन एमपी 49 सी 2568 वाहन चालक एवं वाहन स्वामी अकलेश परते निवासी खुरसीपार, उमरिया, धाना गोटेगांव के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम 281 बीएनएस 184 एम व्ही. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।  कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक, संदीप भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गाडरवारा, रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरी अमित गोटिया, अर्जुन सिंह बघेल, सउनि राजेश शर्मा, आरक्षक मोहन चौरे, रुपेन्द्र चौबे, सुजीत बागरी, बालकृष्णा रघुवंशी, ऐश्वर्य वेंकट, शिवम पटेल, कृष्णकांत गोपाले, अक्षय श्रीवास्तव देवेन्द्र सोनवंशी, महेन्द्र वावरिया हरिशंकर की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना द्वारा उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस टीम की प्रशंसा की गयी है।

इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *