संभाग स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता मे विद्यार्थियो ने दिखाए जौहर
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार संभाग स्तरीय शालेय व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता मे 19 आयु वर्ग बालक /बालिका अंतर्गत जबलपुर संभाग के जिलों के विद्यार्थियों की टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के अलावा खेल भी जरुरी है। सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता मे बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि नगर मे पिछले वर्ष राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इस वर्ष भी राष्ट्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी और हमें खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। कार्यक्रम को श्री मिनेन्द्र डागा एवं श्रीमति बसंती पालीवाल ने भी सम्बोधित करते हुए प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर स्वागत भाषण संकुल प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक स्वाति चौहान ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम मे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहरकांत पटैल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रियांक जैन, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, हर्ष पाठक, शेख सोहेल खान, प्राचार्य प्रतुल इंदुऱख्या जिला क्रीड़ा प्रभारी अनुज जैन, विक्रम शर्मा, राघव काबरा आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता मे बालक वर्ग के मैचों मे छिंदवाड़ा ने कटनी को, सिवनी ने मंडला को, जबलपुर ने बालाघाट को हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के मेचों मे नरसिंहपुर ने छिंदवाड़ा को एवं बालाघाट ने जबलपुर को हराया। मेचों के दौरान बारिश आ जाने के चलते शेष मेचों को जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के लिये शिफ्ट किया गया है। प्रतियोगिता के आयोजन मे मनीष कटारे, मुकेश पटैल, अजय सोनी, तरुण वारसकर,आदित्य द्विवेदी, परेश शर्मा, के के दुबे मधुसूदन पटैल, आरिज खान, के बी कौरव,सीमा कुशवाहा, स्वाति चौहान,रोहित वाल्मीक, अजीत उपाध्याय आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा
