ग्राम पंचायत रिछावर के सरपंच ने एसडीएम को दिया आवेदन ,
झूठी शिकायत करने वाले सरकारी भूमि पर किये है कब्जा,
निजी स्वार्थ के लिए पंचायत के विकास कार्यो ने करते है रुकावट ,
गाडरवारा । ग्राम पंचायत रिछावर के सरपंच विनय पटैल ने मंगलवार को एसडीएम कलावती ब्यारे को एक आवेदन देकर सरपंच संघ अध्यक्ष अजय द्विवेदी व सरपंच साथियो की उपस्तिथि में बताया कि आवेदक ग्राम पंचायत रिछावर का निर्वाचित सरपंच है । विगत 4 सितंबर को एसडीएम के समक्ष सरपंच के विरूद्ध ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक शिकायत प्रस्तुत की गई थी, जो निराधार है । जिसका जवाब सरपंच ने देते हुए बताया कि शिकायत कर्ता द्वारा आवेदक के विरूद्ध की गई शिकायत के मूल कारण यह है रामस्वरूप पिता कीरत सिंह गूजर द्वारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम अमौदा में श्मशान घाट में शातिधाम निर्माण व बाउंड्रीवाल निर्माण व सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्तावित भूमि लगभग 3.00 एकड़ पर बेजा कब्जा करते हुए उसपर गन्ना लगाकर कृषि कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उसके द्वारा ग्राम में नल-जल योजनांर्गत लगाये गए शासकीय ट्यूबवेल व ट्रांसफार्मर पर जबरन कब्जा कर उनका उपयोग स्वयं के निजी कार्यों में किया जा रहा है एवं आमजनों की सुविधा हेतु लगे शासकीय नल पर कब्जा कर उसे दीवाल से कवर करते हुए उसका भी निजी उपयोग किया जा रहा है, उक्त सभी कार्य शासन को क्षति पहुँचाने व पंचायत के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं । बलवान गूजर पिता अजब सिंह गूजर द्वारा ग्राम अमौदा में गौठान की शासकीय भूमि पर कब्जा कर उसपर कृषि कार्य किया जा रहा है एवं शासकीय रास्ता मद की भूमि पर नाजायज रूप से कब्जा कर उस पर मकान निर्माण किया गया है, जिससे खेत-सड़क हेतु स्वीकृत कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है। इनके द्वारा स्कूल की भूमि पर कब्जा कर पालतू पशुओं के चारा की बोवनी कर दी गई है, जिससे शाला में विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी होती है, साथ ही बच्चों को खेलने की भी कोई जगह नहीं है । तेजबल गूजर पिता हरप्रसाद गूजर द्वारा भी शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा किया गया है, साथ ही उनके नाम से स्वीकृत आवास की राशि बिना आवास निर्माण कार्य किये संपूर्ण राशि प्रदान करने हेतु पंचायत पर दबाव बनाया जा रहा है, जबकि इनके द्वारा मौके पर कोई निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया है।
ग्राम पंचायत रिछावर के ग्राम मोहड़ (ग्वारी) में ग्राम पंचायत द्वारा शासन की योजनांतर्गत वृक्षारोपण एवं तार फेंसिंग का कार्य कराया गया है, जिसके वृक्षों को एवं तार फेंसिंग को उक्त शिकायतकर्ता रामस्वरूप पिता कीरत सिंह गूजर, तेजबल पिता हरप्रसाद गूजर, बलवान सिंह पिता अजब सिंह गूजर, पवन पिता मिस्टर गूजर, संदीप पिता प्रयाग सिंह गूजर, अभिषेक पिता तेजबल गूजर, किशोर पिता मुकेश गूजर, पृथ्वीराज पिता हनुमत गूजर अमित पिता बलवान गूजर व अन्य व्यक्तियों द्वारा नष्ट कर फेंसिंग के खंबा व तार की चोरी कर लिया गया है। इनका उक्त कार्य शासकीय संपत्ति को हानि पहुँचाने की श्रेणी का है, इस संबंध में मैंने श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पलोहा बड़ा के समक्ष दिनांक 19.08.2025 को शिकायती पत्र दिया है। अतः निवेदन है कि चूँकि मैं ग्राम पंचायत का निर्वाचित सरपंच हॅू इस कारण जनता के हित के कार्य करना मेरा प्रथम कर्तव्य है, ग्राम पंचायत में ग्रामसभाओं का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया जाता है । चूँकि मेरा गृहग्राम अमौदा है, जो कि ग्राम पंचायत रिछावर के अंतर्गत आता है एवं मेरे द्वारा पंचायत मुख्यालय पर रहकर पंचायत से संबंधित कार्यों को पंचायत भवन से संचालित किया जाता है। मेरे भाई बसंत गूजर एवं भगवान सिंह गूजर के तालाब निर्माण का जो आरोप लगाया गया है, वह मिथ्या एवं झूठ है, पोर्टल पर काम खोले गए हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा मेरी एवं मेरे परिवार की सामाजिक एवं राजनैतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया गया है। माखन गूजर एवं निर्मला गूजर द्वारा समय-समय पर ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों में कार्य किया जाता है, शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाये गए आरोप महिला सशक्तिकरण को कमजोर कर मानसिक प्रताड़ता की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, जो पूर्णतः बेबुनियाद हैं । ग्राम पंचायत में 3 चबूतरा निर्माण कार्य स्वीकृत हैं, जिनका कार्य मौसम की प्रतिकूलता के कारण प्रभावित हो गया था, उनका निर्माण भी पूर्णता की ओर है बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य प्रचलन में है एवं कार्य पूर्णता की ओर है। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत किसी भी हितग्राही से न तो राशि की मॉग की गई है और न ही राशि ली गई है, उक्त आरोप केवल सरपंच को बदनाम करने के उद्देश्य से लगाये गए हैं जो निराधार हैं।
पाँचवें वित्त एवं पंद्रहवें वित्त से स्वीकृत कार्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार संपादित कराये जाते हैं शिकायतकर्ताओं द्वारा मुझपर अनुचित दबाव बनाते हुए अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ दिलाने एवं अपूर्ण आवासों को पूर्ण दर्शाने हेतु बाध्य किया जा रहा है, जोकि शासकीय नियमों के विरूद्ध है और मेरे द्वारा ऐसा नहीं करने पर उक्तानुसार मिथ्या शिकायत मेरे विरूद्ध की गई है जो पूर्णतः निराधार है शिकायत करने वालो द्वारा मुझे जनहित के सार्वजनिक कार्य नहीं करने दे रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकियाँ देते हैं, जिससे मैं इनकी अनुमति के बिना कोई कार्य न कराउँ, उक्त सभी कारणों से मेरी उक्त मिथ्या व आधारहीन शिकायत की गई है। प्रस्तुत शिकायत को निरस्त किये जाने की कृपा करें तथा शिकायतकर्ताओं को सख्त रूप से आदेशित करें कि वह उक्तानुसार पंचायत के सार्वजनिक हितों के कार्यों में किसी प्रकार से विघ्न उत्पन्न न करें। सरपंच ने अधिकारियों से कहा कि उचित जांच कर ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में रुकावट पैदा करने वालों व झूठी शिकायत करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए । ज्ञापन देते समय अनेको सरपंच उपस्थित थे
