इनरव्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों का दौरा सम्पन्न

इस न्यूज़ को शेयर करे

इनरव्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों का दौरा सम्पन्न

गाडरवारा ।  इनरव्हील व्हील क्लब पिकं पेटल्स की मंडल अध्यक्षा का वार्षिक दौरा संपन्न हुआ। जिसमें इनर व्हील क्लब 304 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विभा सिंह ने शिरकत कर अपने इस प्रवास के दौरान
डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों ने स्थानीय क्लब के विगत माहो में किए गए कार्यों व गतिविधियों का अवलोकन किया गया । वही दूसरी ओर .स्थानीय क्लब की ओर विभा मैडम की उपस्थिति में से एक जरूरतमंद को रोजगार देने के लिए चाय की दुकान का सामान दिया गया । वंदना राठी, अनुप्रिया सोनी, विशाखा कठल द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम का का संचालन निधि लुनावत द्वारा किया गया. इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मधु सारण की भी उपस्थित उल्लेखनीय रही, साथ ही क्लब के अध्यक्ष अध्यक्ष अंकिता जैन, सेक्रेटरी रिमझिम जैन, कोषाध्यक्ष सुरभि जैन, एडिटर विजेता सिंह, आई एस ओ स्वाति जैन और पूर्व अध्यक्ष वंदना राठी उपस्थित थे. साथ ही क्लब मेंबर्स में सुरभि अग्रवाल, गरिमा सोनी, खुशी जैन, विशाखा कठल , अनुप्रिया सोनी, आकांक्षा जैन, और निधि लुनावत उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों ने स्थानीय इनरव्हील क्लब के रचनात्मक, सांस्कृतिक, सामाजिक और मानवीय मूल्यों के हितार्थ किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *