सांसद श्री सिंह ने तहसील सभाकक्ष में सांसद खेल प्रतियोगिता- 2025 की बैठक ली
अधिक से अधिक पंजीयन कराने के दिये निर्देश
गाडरवारा। गत दिवस सांसद दर्शन सिँह चौधरी ने सांसद खेल महोत्सव 2025 के संदर्भ में स्थानीय तहसील सभाकक्ष में अधिकारियो एवं कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस खेल स्पर्धा में युवाओं को अपनी- अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसम्बर तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर से शुरू होकर ब्लॉक, विधानसभा और जिले में लोकसभा स्तर पर आयोजित की जाएगी। खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, खो- खो, रस्साकसी इत्यादि जैसे खेलों को शामिल किया गया है। इस खेल प्रतियोगिता में नागरिकों के साथ- साथ स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। बैठक में नपा अध्यक्ष शिवांकात मिश्रा, पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक, मिनेन्द्र डागा, मोहरकांत पटेल, धनंजय पटैल, प्रियांक जैन, चंद्रकांत शर्मा सहित एसडीएम श्रीमति कलावती ब्यारे, तहसीलदार प्रियंका नेताम, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, बीईओ सीमा डोंगरे, नीलम मरावी, महिला बाल विकास अधिकारी उमा बर्मन सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।बैठक में सांसद श्री सिंह ने कहा कि भारत देश में वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों का आयोजन करना प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 के तहत अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने के निर्देश दिए। एसडीएम श्रीमती ब्यारे ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 के तहत ग्रामीण स्तर से खेल प्रतियोगिताओं का प्रारंभ किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चे और नागरिक दोनों शामिल होंगे। सांसद खेल प्रतियोगिता 2025 के लिए पंजीयन प्रारंभ है। सभी इस आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक पंजीयन कराएं।
