गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला 20 सितंबर को
गाडरवारा । क्षेत्र के गन्ना कृषकों का प्रति एकड़ उत्पादन बढाने के उद्देश्य से नर्मदा शुगर मिल में पोडार सालीचौका प्रांगण में एक दिवसीय गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला का आयोजन 20 सितम्बर 2025, शनिवार सुबह 10 बजे से किया जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र के गन्ना विशेषज्ञ अपना मार्गदर्शन देंगे । गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला में गन्ना विशेषज्ञो द्वारा निम्न विषयों पर अपना मार्गदर्शन दिया जाएगा । जिसमे 11.30 तक ड्रिप सिंचाई एवं AI तकनीक एवं 12.30 बजे तक गन्ना उत्पादन तकनीक,1बजे तक सीजन में गन्ना क्रय करने की नीति पर चर्चा, 1.30 बजे तक उपरोक्त विषयों पर कृषक संवाद किया किया जाएगा नर्मदा शुगर मिल ने गन्ना कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला में उपस्थित होने की अपील की है ।