छात्रावास में हुआ निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
गाडरवारा । स्थानीय बीटीआई स्कूल के पीछे शासकीय सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर उपेंद्र वस्त्रकर के मार्गदर्शन में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र सहायक यू एस पटैल ने छात्रावास की छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर परामर्श देते हुए निशुल्क दवा का वितरण किया । छात्रावास अधीक्षक रेखा राय ने नेत्र शिविर में अपना सहयोग दिया । नेत्र परीक्षण के दौरान चिन्हित बच्चियों को शासन की ओर शीघ्र निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा ।