
समाजसेवी विनीत महेश्वरी और राजेश गुप्ता ने ली रोटरी क्लब की सदस्यता
गाडरवारा । सिविल अस्पताल में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने समाजसेवी विनीत महेश्वरी और राजेश गुप्ता को रोटरी क्लब की सदस्यता पिन लगाकर शपथ दिलाई । रोटरी क्लब ने विनीत महेश्वरी और राजेश गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। नए सदस्यो ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ क्लब की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। अस्पताल में हुआ आयोजन रोटरी क्लब की सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
