नपा अध्यक्ष के निर्देश पर हाका गैंग हुई सक्रिय


गाडरवार । नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवकांत मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और हाका गैंग को नवरात्रि के दौरान नगर की सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं को हटाने और सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के निर्देश दिए। हाका गैंग सक्रिय रूप से नगर में भ्रमण कर नपा अध्यक्ष के निर्देशों का पालन कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी सहयोग मिल रहा है । ताकि आवारा पशुओं के कारण होने वाली असुविधा को रोका जा सके।
नपा अध्यक्ष शिवकांत मिश्रा स्वयं नगर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। । आवारा पशुओं को नियंत्रित करने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण भी मिलेगा। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी संजय श्रीवास व मोनू बाल्मीक अपनी टीम के साथ इस काम को अंजाम दे रहे है कांजी हाउस में पशुओं को रखकर उनके चारा पानी के साथ उचित रेखरेख की जा रही है । नपा अध्यक्ष का यह प्रयास नगर की व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक सकारात्मक एवं सराहनीय कदम है।
