दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखंड स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन
गाडरवारा। क्षेत्र के साईंखेड़ा विकासखंड की सभी शासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय मूल्याकंन एवं इसके उपरांत उपकरण चिन्हांकन के लिए शनिवार को विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन साईंखेड़ा के सांदीपनी विद्यालय में किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय राजपूत एवं पार्षदों ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने चिकित्सकीय दल से कहा कि वे बच्चों की उचित जांच, परामर्श और चिकित्सकीय परीक्षण करें जिससे दिव्यांग बच्चों को शासन की सुविधाओं का लाभ मिल सके। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय राजपूत ने कहा कि अभिभावकों और नागरिकों को भी दिव्यांग बच्चों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आगे आना होगा। बीआरसी संदीप स्थापक ने शिविर में शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 70 दिव्यांग बच्चों का पंजीयन किया गया इनमें से परीक्षण उपरांत चयनित बच्चों को विभिन्न उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों के हितार्थ हम सभी को बेहतर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक भानु राजपूत ने किया। शिविर में आये अतिथियों एवं दिव्यांग बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर आशीष तिवारी, रोहित अवस्थी, जमना सिलावट, ओमप्रकाश पटैल, मान सिंह मिर्धा, रामु महंत, एपीसी अंजू शर्मा, डॉ अखिलेश यादव,
डॉ नीरज मौर्या, अरुण यादव, अंकित चौधरी,सरदार राजपूत,एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत दीपक आरसे,जनशिक्षक प्रदीप मालवीय नेपाल झारिया, सुरेन्द्र राजपूत,दीपक स्थापक, बनवारी लाल नागवंशी, अपसार खान, आजाद कौरव, देवी सिंह कीर,अवधेश पटैल, पंकज पाठक, प्रभात रूसिया,सिराज अहमद सिद्धिकी, मधुसूदन पटैल मौजूद थे।
