पाली की प्राथमिक शाला में शैक्षिक संवाद का हुआ आयोजन
गाडरवारा । विगत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन में विकासखंड साईंखेडा एवं चीचली के समस्त जन शिक्षा केन्द्रो में कक्षा तीसरी से आठवीं पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। इसी क्रम में साईंखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा 3 से 5 पढ़ाने वाले शिक्षकों के शैक्षिक संवाद को संबोधित करते हुए विकासखंड स्रोत समन्वयक संदीप स्थापक ने शैक्षिक संवाद के उद्देश्य, डिजाइन, संवाद की उपयोगिता तथा प्राप्त कौशलों का कक्षा कक्ष में उपयोग पर अपने विचार रखे। सहजकर्ता कृष्णकांत गुर्जर द्वारा अकादमिक विषय पर चर्चा, विद्यालय और कक्षा कक्ष से जुड़े अनुभव, प्रतिभागियों को बातचीत के समान अवसर तथा संवाद के अंत में गुणवत्ता एवं फीडबैक पर चर्चा की। पाली के शैक्षिक संवाद में उपस्थित सभी शिक्षकों को शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्धिकी एवं ब्रजेश श्रीवास द्वारा डायरी, पैन प्रदान कर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। संवाद में राजकुमार अहिरवार, जसमन राजपूत, पायल चोबे, आभा राय, प्रीतम रूसिया, सुरेन्द्र मरकाम, नीतेश सोनी, गणेश शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे शनिवार को चीचली ब्लॉक के चीचली, सूखाखैरी, बारहबड़ा, सालीचौका, शाहपुर, करपगांव, तेंदूखेड़ा छोटा, कठोतिया एवं साईंखेड़ा ब्लॉक के कन्या नवीन, आदर्श स्कूल गाडरवारा, बम्होंरी कला,पलोहाबड़ा, साईंखेड़ा, बनवारी के जनशिक्षा केन्द्रो पर भी शैक्षिक संवाद आयोजित किये गये
