व्यावसायिक छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
गाडरवारा। विगत दिवस लोक शिक्षण संचनालय नवीन व्यावसायिक समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत विकासखंड चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र गाडरवारा का औद्योगिक भ्रमण प्राचार्य भूपेश ठाकुर तथा व्यावसायिक प्रभारी सत्यम ताम्रकार के निर्देशन में किया गया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री कौशल केंद्र गाडरवारा में संचालित समस्त ट्रेड जैसे ई टी, आईटी, हेल्थ केयर सहित सभी संचालित ट्रेड की प्रारंभिक जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के संचालक कपिल साहू एवं ट्रेनर आफरीन द्वारा उपस्थित समस्त व्यावसायिक छात्रों को केंद्र में संचालित विभिन्न ट्रेड से विषयक समस्त जानकारी, लैब का भ्रमण, छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान, भविष्य में इन ट्रेडस की उपयोगिता, एवं ट्रेनिंग संबंधित व्याख्यान दिया गया। इस शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण में विद्यालय के व्यवसायिक शिक्षकों सरफराज मोहम्मद तथा दिनेश गर्ग के साथ शिक्षिका मोनिता विश्नोई एवं अंशुलता अग्रवाल जी ने सहयोग दिया
