विनय द्विवेदी ब्यौहारी – आगामी दिनों में गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता एस डी एम ब्यौहारी द्वारा कर जनपद पंचायत ब्यौहारी के गोविंद सभागार में आयोजित की गई, बैठक में मुख्य रूप से ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम (जैसे देशभक्ति गीत, भाषण, परेड), सजावट, सुरक्षा और अतिथि व्यवस्था पर चर्चा की गई, जिसमें जनपद पंचायत, नगर परिषद, वन विभाग, पीएचई विभाग, आवकारी विभाग, पी डब्लू डी विभाग के उपस्थित लोगो को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए, ताकि समारोह भव्य और व्यवस्थित हो सके।
समन्वय और जिम्मेदारी
विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, आदि के बीच समन्वय स्थापित कर जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया जिससे का संचालन सफलता पूर्वक हो सके।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस दिन सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत, और शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (नृत्य, नाटक) प्रस्तुत किया जाता है के संबंध में निर्देश दिए गए।
सजावट और प्रकाश व्यवस्था:
शासकीय भवनों में 25 जनवरी की रात में ही सजावट कर ली जाए, चौराहों और मुख्य स्थलों पर तिरंगा और रोशनी की व्यवस्था समुचित हो।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था:
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात और अतिथियों के बैठने की उचित व्यवस्था हो ताकि अतिथियों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
अतिथियो को आमंत्रण:
अतिथियों को आमंत्रण पत्र देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित करना करने के निर्देश नगर परिषद को दिया गया। बैठक में शरद जुगलाल कोल विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी, भागीरथी लहरें एस डी एम ब्यौहारी, राजन गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद ब्यौहारी, आकांक्षी प्रीतू सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत ब्यौहारी, मुख्य जनपद पंचायत अधिकारी ब्यौहारी, नगर के जन प्रतिनिधि, पत्रकार गण, आम नागरिक उपस्थित रहे।
