मरीजो से संवेदनशीलता के साथ करें व्यवहार- क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र हितग्राहियो को दिलाएं लाभ- डॉ.एस.बी. अवधिया
शहडोल – क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग डॉ. श्रीमती एस.बी. अवधिया ने शहडोल जिले के सिविल अस्पताल ब्यौहारी एवं जिला चिकित्सालय शहडोल के विभिन्न वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. श्रीमती एस.बी. अवधिया निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सकीय अमले को निर्देश दिए कि अस्पतालो में आने वाले मरीजो के साथ संवदेनशीलता के साथ व्यवहार करते हुए उनका समुचित उपचार करें एवं स्वास्थ्य केंद्रो में आने वाले मरीजो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल ब्यौहारी एवं जिला चिकित्सालय शहडोल के निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डाे में साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने, प्रसव कक्ष में शासन के प्रोटोकाल के अनुसार सभी आवश्यक दवायें एवं उपकरण तैयार रखें तथा गर्भवती माताओं के पहुंचने पर तत्काल उन्हें स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें एवं गर्भवती माताओं को पोषण आहार व गुड़ के लडडू आदि प्रदाय किये जाएं।

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एस.बी. अवधिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आई.पी.पी. 6 सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की बैठक में निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिलाना सुनिश्चित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की योजनाओ से वंचित न रहें एवं योजनाओ का समुचित प्रचार-प्रसार भी करें।
उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतो की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में लंबित प्रकरणों का संस्था प्रमुख स्वयं निरीक्षण करंे, कोई भी प्रकरण अनअटेंडेंट न रहे।
क्षेत्रीय संचालक ने निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनायें जाये। 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनायें जाये। उन्होने राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यकम की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुसार भारत को टीबी मुक्त बनाना है इसके लिए सभी समन्वित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक निःक्षय मित्र बनाकर मरीजों को फूड-बॉस्केट भी दें तथा शासन द्वारा प्रदाय पोषण राशि समय पर प्रदान करे।
क्षेत्रीय संचालक ने अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शासन के मंशानुसार शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाये। एनआरसी वार्ड में पूरे बेड भरे हो तथा डिस्चार्ज बच्चों का फालोअप भी किया जाये। सिकल सेल एनीमिया रोकथाम हेतु लोगो को जागरूक करें।
बैठक में संयुक्त संचालक डॉ. जीएस परिहार, उप संचालक डॉ. रत्नेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. राजेश मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
