यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया– सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डा के सी सोनी ने बताया कि पद्मश्री जोधइया बाई बैगा को 4 जून को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
जिला चिकित्सालय की टीम डा० बी के प्रजापति शल्य विशेषज्ञ, अनामिका शुक्लक शल्य क्रिया विशेषज्ञ , डा० राजीव लोचन व्दिवेदी एम डी मेडिसिन एवं डा० मुकुल तिवारी चिकित्सा अधिकारी व्दारा प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है ।
उन्होने बताया कि 6 जून तक जोधइया बाई के स्वास्थ्य पर सुधार नही होने पर जिला चिकित्सालय उमरिया के चिकित्ससकों व्दारा जिला अस्पताल में नेफ्रोलाजिस्टज, कार्डियों लाजिस्टक एवं न्यू्रोलाजिस्ट चिकित्सक उपलब्ध नही होने पर उच्च इलाज हेतु जबलपुर मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी गई ।
जिला चिकित्सालय उमरिया के चिकित्सको की टीम व्दारा दी गई सलाह एवं जोधइया बाई बैगा के स्वा0 को देखते हुए उच्च स्तर की स्वास्थ सुविधा के लिए जबलपुर मेडिकल कालेज भेजा गया ।
