वीडियो:,जब अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने रोक लिया ट्रक…!

इस न्यूज़ को शेयर करे

ग्रामीणों ने रोका रेत से भरे भारी वाहन, कलेक्टर से हुई शिकायत

अनूपपुर। यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के सरपंच एवं ग्रामीणों ने रेत लेकर जा रहे भारी वाहनों को ग्रामीणों द्वारा लामबंद होकर भारी वाहनों को रोका एवं कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए गांव से रेत लेकर जा रहे भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाते हुए रोक लगाने की मांग कलेक्टर से की है शिकायत में लेखकर बताया गया है कि मौहरी रेत खदान से भारी वाहन रेत लोड कर ले जाते है प्रस्तावित छुलकारी कोलमी फुनगा सड़क होकर निकासी नहीं  की जाती है प्रस्तावित सडक से ना चलकर हमारे ग्राम पसला जो आबादी वाला क्षेत्र है तथा ग्रामवासियों के निस्तार सड़क से परिचालन करते है।

जिससे सड़क जर्जर हो गई है साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है तथा पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी है उक्त संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला प्रशासन एवं खनिज अधिकारी एवं रेत खदान ठेकेदार से निवेदन किया गया है किन्तु ग्रामवासियों के भवनाओं के विरु‌द्ध एवं नियम कानून की पालन किये बगैर भारी वाहन पसला ग्राम सडक होकर ही परिचालन कर रहे है जिस पर कार्यवाही की मांग कलेक्टर से की गई है एवं रेत लोड भारी वाहनों को प्रस्वावित सड़क फुनगा होकर चलवाने की मांग की गई है ग्रामीणों द्वारा खनिज विभाग को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर भारी वाहनों का परिचालन नहीं रोका गया तो हम समस्त ग्रामवासी अपनी सुरक्षा एवं सड़क की रक्षा की दृष्टि से रेत वाहनों को राकने के लिए मजबूर होगें ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *