यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया 8 जून – जिले मे जल गंगा संवर्धन अभियान ने तेज गति पकड ली है अभियान के तहत नगरीय निकायो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में तालाबो, बावली, कुआं के जीर्णोध्दा र तथा घाटो के साफ सफाई के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें जिला अधिकारी के अलावा ग्रामीण जन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्रमदान कर रहे है ।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पाली जनपद पंचायत के ग्राम चौरी में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, डीएफओ विवेक सिंह , एसडीएम टी आर नाग अपने कंधों पर कुदाली एवं फावडा लेकर अमरतिया नाले मे श्रमदान करने पहुंचे । उनके साथ ग्रामीणो ने हिस्साक लेकर श्रमदान किया । श्रमदान के कार्यक्रम महिलाओ ने भी हिस्सा लिया और गीत गाकर श्रमवीरों का उत्सा्ह वर्धन किया ।
श्रमदान करने के तत्काल बाद नाले की तस्वीार बदल गई ।विदित हो कि अमरतिया नाला चौरी ग्राम की जीवन रेखा है, गांव तीन ओर से नाले से घिरा हुआ है, खेतों की सिचाई हो या शादी, विवाह या मृत्यु के अवसर पर होने वाले धार्मिक संस्कार सब यही संपन्न होते हैं। इतना ही नहीं जवारे आदि का विसर्जन या दीपदान के कार्यक्रम भी यही सम्पन्न होते हैं।
