बूंदी और नमकीन 12 हज़ार की और जनता को पता तक नहीं

इस न्यूज़ को शेयर करे


शहडोल, रसमोहनी। (रोहित शर्मा)

शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत बरगामा 24 के सरपंच और सचिव सरकार के पैसे का अप्रैल के महीने में बरगामा दुरूपयोग कर रहे हैं।अप्रेल के महिने में 50 किलो बूंदी खा गए। जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत बरगामा 24 के सरपंच और सचिव की मनमानी चल रही है यहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरपंच और सचिन की मनमानी चरम सीमा पर है। सरपंच सचिव जब चाहे फर्जी बिल लगाकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। यही नजारा 15 अप्रैल 2024 को 50 किलो बूंदी और नमकीन का  बिल लगा है कुल मिलाकर 12150 का बिल लगाया गया है जबकि इसका उपयोग हुआ ही नहीं है। ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया है कि ग्राम पंचायत की फर्जी बिल लगाया गया है जिसकी जांच कर कर पंचायत के सचिव एवं सरपंच पर कार्रवाई किया जाए।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *