पत्रकार- शुभम तिवारी
गोविन्दगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,दो दिनों में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात का किया खुलासा

लाखों के ज़ेवरात बरामद,फरियादी के बेटे ने ही की थी चोरी,आरोपी गिरफ़्तार
रीवा -: पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय श्रीमति हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा स्टाफ सहित लाखो की चोरी का किया गया खुलासा।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 02/02/24 को फरियादिया स्नेहलता पटेल पति अखिलेश पटेल उम्र 30 साल निवासी मड़वा थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा को थाना गोविंदगढ़ में सूने घर का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई जिस पर से थाना में अपराध क्रमांक 22/24 धारा 457,380 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस द्वारा लगातार माल मुल्जिम की लगातार पता तलाश की जा रही थीं आरोपी चोरी का मशरुका लेकर गुजरात चला गया था जैसे ही आरोपी गुजरात से लौटा पुलिस ने संदेह के आधार पर गोलू पटेल पिता मथुरा पटेल निवासी मड़वा थाना गोविंदगढ़ से पूंछतांछ की जिस आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी किया गए लाखो के जेवरात बरामद कराए गए जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रीवा पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। जप्त मशरुका -: सोने चांदी के जेवरात
सराहनीय भूमिका -: थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ शिवा अग्रवाल, एएसआई संतोषी सिंह ,आरक्षक 686 कौशलेंद्र सिंह, आरक्षक 1207 उपेंद्र सिंह, 1032 राहुल पाण्डेय, आर 501गीतांजली
