पत्रकार- शुभम तिवारी
रीवा वन विभाग ने हनुमना में किया चीतल का रेस्क्यू

वन परिक्षेत्र हनुमना अंतर्गत ग्राम टटिहरा में एक मादा चीतल भटकता हुआ पहुंच गया. मिली सूचना के अनुसार वन परिक्षेत्र हनुमना के कर्मचारी बसंतलाल पांडेय प.स.हनुमना रामकलेश साकेत बीट गार्ड हनुमना अनिल शर्मा बीट गार्ड सलैया राकेश कुमार मिश्रा बीट गार्ड प.बिल्ली घाट,राकेश कुमार मिश्रा बीट गार्ड उ.जडकुड़ पहुंच कर चीतल को ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्वक सुरक्षित पकड़वाकर वन परिक्षेत्र हनुमना के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.
