*आकाशी बिजली गिरने से सास बहू की मौत*
जिला /डिंडोरी
अमरपुर पुलिस चौकी
दिनांक 18/07/2024
यस न्यूज़ से संवाददाता संजू सिंह आर्मो के रिपोर्ट
अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घेवरी के पोशाक ग्राम खमरिया में दिन गुरुवार की दोपहर तकरीबन 3:00 बजे आकाशी बिजली गिरने से सास बहू की मौत हो गई अपने खेत में धान का रोपाई कार्य कर रही थी।

*जानकारी के मुताबिक*
ग्राम पंचायत के सरपंच राय सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलशन बाई पति गोविंद उम्र 48 साल और संगीता बाई पति माणिक उम्र 28 साल अपने खेत में धान का रोपा लग रही थी इसी दौरान तेज बारिश हुई खेत में पानी भर जाने से रूपा पानी में बह रहा था उसे लेने के लिए खेत में गई इसी दौरान आकाशी बिजली के चपेट में आई
*बेटा काम करने गया केरल पति सात साल से लापता*
सरपंच राय सिंह ने बताया कि मृतिका गुलशन बाई के पति गोविंद करीबन 7 साल पहले बाहर काम करने गए थे तब से उनका कोई पता नहीं है और बेटा माणिक कुछ दिन पहले ही केरल में काम करने गया है घर में सास बहू और नातिन ही रहते हैं चौकी प्रभारी अतुल हरदाहा ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल की सूचना मिल गई है
