खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु बैठक आयोजित
गाडरवारा ( यस न्यूज़ ) बीते सोमवार को विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु बैठक पीएमश्री शासकीय बालक उ मा विद्यालय (बीटीआई) में आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी साईखेड़ा प्रतुल इंदुरख्या ने कहा कि सभी पीटीआई अपने स्कूलों के बच्चों को खेलों का अच्छा अभ्यास कराते हुए उन्हें खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दें। बैठक में श्रीमती सुनीता पटेल प्राचार्य बीटीआई स्कूल ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। एक निर्धारित रूपरेखा अनुसार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हों। बैठक में पीटीआई अनुज जैन, मुकेश पटेल, विक्रम शर्मा, अजय सोनी, कंचन रजक एवं अशासकीय संस्थाओं के व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे