उमरिया से यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – अमरपुर 21 जुलाई को फरियादी रामसुफल पाल निवासी वंधाटोल पलझा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,कि सुबह करीब 8.30 बजे घर के रोपा लगाने खेत तरफ गया हुआ था, करीब 9.30 बजे काम से घर वापस आया और देखा कि घर के कोढा (चारो तरफ बाडी से रूधा) हुआ था जिसमे,में एक भी बकरा-बकरी नही पाया कुल 47 नग बकरा-बकरी, कमसे कम 2 लाख रूपये की थी कोई अज्ञात व्यक्ति घर के आंगन में घुसकर कोढा (चारो तरफ बाडी से रूधा) को तोडकर चोरी कर ले गया है ।
फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331 (3) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
फरियादी की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कि चोरी हुई बकरा-बकरियां उसके जीवन यापन का मुख्य स्त्रोत थी । पुलिस द्वारा बकरा-बकरियों की पता तलाश हेतु प्रयास शुरू कर दिये गये ।
आसपास के क्षेत्र में सर्च किया गया साथ ही मुखबिर तंत्र लगाया गया जिससे पता लगा कि पास ही तालाब के पास सभी बकरियों को एकत्रित कर किसी वाहन में भरकर ले जाने की तैयारी की जा रही है पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर दबिश दी गई जिससे चोरी गई सभी 47 नग बकरा-बकरी, न्यूनतम कीमती 2 लाख रूपये बरामद किये गये लेकीन पुलिस टीम के पंहुचने से पूर्व मामले में संलिप्त आरोपी मौके से फरार हो चुके था।
जिनके संबंध में जानकारी एकत्रित कर तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यो के सहयोग से पकड़ने हेतु प्रयास जारी है । पुलिस की तत्परता से मामले में चोरी गया मसरूका बकरा-बकरियों कीमती 2 लाख रूपये बरामद किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी प्रभारी अमरपुर उनि विजय सेन, सउनि गिर्राज खन्ना, प्र.आर. गौरव तिवारी, महिला आर. रितु की सराहनीय भूमिका रही है ।