किसानों के चेहरे में मुस्कान के साथ जिले में अलर्ट जारी,

इस न्यूज़ को शेयर करे

उमरिया से यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया– जिला मुख्यालय में जोरदार बारिश का दौर प्रारंभ शुरू हो चुका है, सोमवार की साम से शुरू हुई जोरदार बारिश का दौर बुधवार की सुबह भी देखने को मिला है।

वर्षा से किसानों के चेहरे में मुस्कान आ गई है,किसानों की धान की फसल अवर्षा के कारण सुखाने की कगार पर थी लेकिन बारिश ने फसल के लिए अमृत का काम किया गया है 24 घंटे में जिले में 45 मिमी वर्षा के आंकड़े दर्ज किए गए हैं और बारिश का दौर अभी भी जारी है बता दें जिले में इस सत्र में अब तक 318 मिमी वर्षा हुई है।

हालांकि बारिश के आंकड़े पिछले वर्ष की अब तक हो चुकी बारिश 408 मिमी से काफी कम है हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जिले अगर दो तीन इसी तरह बारिश चलेगी तो वर्षा की स्थित बीते वर्ष की तुलना में बराबर हो जायेगी,कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन ने लगातार हो बारिश की समीक्षा की है और अलर्ट जारी करते हुए बाढ़ एवं आपदा वाले क्षेत्रों में लोगों को आने जाने की मनाही के निर्देश जारी किए हैं।

उमस और गर्मी से राहत तो मिला लेकीन अलर्ट

जारीभीषण गर्मी के बाद हों रही छिटपुट बारिश से मौसम के तापमान में थोड़ी नरमी तो आई लेकिन तपसी भूमि पर थोड़ी बारिश में उमस और गर्मी को और बढ़ा दिया जिसे लोग काफी परेशान नजर आए,कार्यस्थलों पर उमस और गर्मी के कारण लोग रोजमर्रा के कामों को निपटाने में मशक्कत महसूस कर रहे थे,बीते दिन से शुरू हुई बारिश ने उमस से तो निजात दिलाई ही साथ ही तापमान में गिरावट से लोगों ने सुकून महसूस किया है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *