कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में मैराथन दौड़ का आयोजन गाडरवारा l कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन दिनांक 26 जुलाई शुक्रवार समय सुबह 7:30 से किया जा रहा है । जिसमें मुख्यता स्कूल के बच्चे शामिल होंगे यह मैराथन दौड़ पलोटनगंज से प्रारम्भ होकर राठी तिराहा,नया बस स्टैंड पुरानी गल्ला मंडी,बड़ा सराफा,झंडा चौक,चौकी एवं चावड़ी से होते हुए महावीर भवन में समाप्त होगी। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे ।। रोटरी क्लब द्वारा सभी स्कूलों में सूचना पहुंचा दी गई है।जो भी विद्यार्थी(बालक एवं बालिका)इसमें हिस्सा लेना चाहता है। वह स्कूल से एवं रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा के किसी भी सदस्य से संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकता है, मैराथन दौड़ में हिस्सा ले सकता है । रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा ने रजिस्ट्रेशन के लिए दो मोबाइल नंबर जारी किये है 9826646960 व 9926145392 संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं उक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी नीलेश साहू ने देते हुए समाजसेवी संस्थाओ , व्यापारियो, नगरवासियों से मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले बच्चों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है ।