उमरिया से यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – मुख्यालय से महेज 10 किलोमीटर दूर कछरवार पुल का तस्वीर है गाँव के पहले उमरार नदी पर बना यह पुल काफी पुराना है,पुल जर्जर अवस्था में हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार को नया पुल बनाने का ठेका भी मिल चुका है,ठेकेदार रीवा के कृष्ण दत्त शुक्ला को काम करवाने की जिम्मेदारी सोपा गया था गर्मियों के दिनों में नामचार का काम करवाकर ठेकेदार रफूचकर हो गया।
समस्या ग्रामीणों के सरपर माडराने लगा
ठेकेदार काम कम फेकूराम साबित होने लगा पुल निर्माणधीन है नीचे (कंक्रीट तल्ला) निर्माण करवाया जा रहा था।नीचे से निकला हुआ सारा का सारा मिट्टी का बवाबडर पूल के आसपास रखवा दिया गाया।बारिश के पानी का पहला बहाओ में सारा मिट्टी पुल के ऊपर जा बिछा कई गांवों का आवागमन के लिय मुख मार्ग एक ही होने के कारण लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ता है।बात यही नही ठहरा पुल के ऊपर,बच्चे,बुजुर्ग,मवेश, यात्रियों को पुल से नीचे गिरने का भय सता रहा है।
आखिर कब होगा ऐसे ठेकेदार ब्लैकलिस्ट
ठेकेदार द्वारा इसके पहले भी घाटियां निर्माण कार्य करवाया गया जानकारी के मुताविक कार्य निर्माणधीन है और इसमें काफी अनियमितए देखा गया था हालाकि बरसात के कारण काम बंद कर दिया गया था।
पत्रकार की प्रतिक्रिया:
ईश्वर न करे कोई दुर्घटना हो इसके पहले ही सड़क एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी को जल्द से जल्द सफाई करवाकर और ठेकेदार के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए,ताकि भविष्य में ऐसा लापरवाही देखने को ना मिले,
