यस न्यूज़ गाडरवारा 7987441123

विशाल सार्वजनिक कांवड़ यात्रा की तैयारियों एवम रूपरेखा को लेकर बैठक में हुई विस्तृत चर्चा
5 अगस्त 2024 को नर्मदा तट थरेरी घाट से शिव धाम डमरू घाटी गाडरवारा तक निकाली जाएगी सार्वजनिक कांवड़ यात्रा
चलो बुलावा आया है भोलेनाथ ने मां नर्मदा का जल कांवड़ में लेकर डमरू घाटी भगवान भूतनाथ नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने बुलाया है
गाडरवारा । श्रावण मास के पवित्र सावन सोमवार 5 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली विशाल सार्वजनिक कांवड़ यात्रा की तैयारियो एवं रूपरेखा को लेकर गाडरवारा के शिव धाम डमरू घाटी शिवांगन गार्डन में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विधिवत कांवड़ यात्रा संपन्न कराने को लेकर मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लए गए । जिसमें यह निश्चित किया गया कि सभी कावड़िया ,शिव एवं नर्मदा भक्त, नर्मदा तट के थरेरी घाट पर प्रात :7:00 तक पहुंच जायेंगे, तदोपरांत मां नर्मदा जी की पूजन अर्चना ,आरती, चुनरी भेंट कर मां नर्मदा का जल लेकर प्रात:8:30 बजे कावड़ यात्रा शिव डम डमरू घाटी के लिए प्रारंभ करेंगे । यह कावड़ यात्रा थरेरी घाट से प्रारंभ होकर बिछुआ, नरवारा, लिलवानी, कोडिया के मुख्य मार्गो से होते हुए सायंकाल 4 बजे तक शिव धाम डमरुघाटी गाडरवारा पहुंचेगी जहां सभी भक्तगण भगवान नर्मदेश्वर महादेव भगवान भोलेनाथ का मां नर्मदा के पवित्र जल से जलाभिषेक एवं पूजन आरती कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे तदोपरांत सार्वजनिक कांवड़ यात्रा समिति के द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर अपने घरों को प्रस्थान करेंगे । सार्वजनिक कावड़ यात्रा समिति ने सभी क्षेत्रवासियों तथा धर्म प्रेमी जनता एवं शिव भक्तों से यह आग्रह किया है कि विगत 12 वर्षों की भांति इस वर्ष भी 5 अगस्त 2024 दिन सावन सोमवार को आप हम सभी इस पवित्र श्रावण मास में अपनी कावड़ में जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित करें । आयोजित की गई इस महत्वपूर्ण बैठक में अस्सी जैन,सतीश लमानिया,रजत कौरव, राजा श्रीवास्तव, कैलास रजक,अतुल शर्मा,विजय आहूजा,यशवंत कीर,मनोज अवस्थी,आयुष कठल,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे ।
