कलेक्टर शहडोल श्री तरुण भटनागर जी का भब्य बिदाई समारोह का किया गया आयोजन ।
शहडोल 13 अगस्त 2024
यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा।

कलेक्टर शहडोल श्री तरुण भटनागर जी का ट्रांसफर हो जाने के बाद आज दिनांक 13/8/2024 को लॉ कॉलेज शहडोल में भब्य बिदाई समारोह का आयोजन वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश भोपाल, जिला /संभाग शहडोल ( म.प्र.) के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम शाम को 05 बजे से प्रारंभ किया गया।
अतिथियों को मंचासीन किया गया, समस्त अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी के छाया चित्र का पूजन अर्चना किया गया, पुन:अतिथियों को मंचासीन किया गया।समस्तअतिथियों को माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री तरुण भटनागर जी को माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ, श्रीफल,गिफ्ट भेंट वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन संभाग शहडोल के सभी सदस्य और सोमदेवा स्मृति साहित्यिक संस्थान शहडोल ( म.प्र.) के सभी सदस्य एवं आम जन के द्वारा भी भेंट कर कलेक्टर श्री तरुण भटनागर जी का आत्मीय सम्मान किया गया।
महिला मण्डल के द्वारा शाल और स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया ।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिया गया, जिसमें सभी ने कलेक्टर श्री तरुण भटनागर जी की अच्छाइयों पर वक्तब्य दिये। इनका लगभग चार माह मे ही ट्रांसफर होना सभी जिले वासियों को खल रहा है। कलेक्टर तरुण भटनागर के द्वारा कहा गया था की फेस बुक में कोई खबर निकल कर आ रहा है तो उसकी सत्यता की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी, इस पर काफी चर्चा रहा है। रवि करण त्रिपाठी ने कहा की आप जहाँ भी रहें खुश हाल रहें और कमिश्नर बनकर शहडोल पुन: पधारे।
दिनेश अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार, संजू निगम, विष्णु मिश्रा, डॉ. जे. के. तिवारी, सिद्धार्थ सिंह नचिकेता, रवि करण त्रिपाठी आदि लोगों ने उद्बोधन दिया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री तरुण भटनागर जी ने सारगर्भित उद्बोधन दिया जिसमें कहा गया की ट्रांसफर तो शासन की एक प्रक्रिया है, उन्होंने अपने कार्य काल में किये गए कार्यो को बतलाया, फेस बुक वाली बात को भी बतलाया, उन्होंने आगे कहा इतना कम समय में मुझे शहडोल से जो स्नेह मिला जिसे मै सदैव याद रखूंगा, आप लोग भी मेरे यहाँ आ सकते है स्वागत है पर नाम शहडोल जरूर बताना।
कलेक्टर श्री तरुण भट नागर जी साहित्य के अच्छा जानकार है कई लेख, इनके द्वारा लिखी गई है।
उपस्थित समस्त अतिथियों और वरिष्ठ जनों को स्वल्पाहार कराया गया और चाय पिलाई गई , तब सभा का समापन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेंशननर्स एसोसिएशन शहडोल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, सदस्यों, सोमदेवा स्मृति साहित्यिक संस्थान शहडोल के पदाधिकारियो, सदस्यों एवं शहडोल के सभी वरिष्ठ पत्रषरों एवं आम जन की उपस्थिति रही है।
