रिपोर्टर – कमलेश पाठक बजाग
लोकेशन – बजाग डिंडोरी मध्यप्रदेश
एंकर – डिंडोरी पुल निर्माण करने वाले ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं ग्रामीण
और स्कूली बच्चे,जान जोखिम में डालकर सिवनी नदी पर बने जर्जर हो चुके डायवर्सन को करना पड़ता है पार,बीते दिनों आये बाढ़ में जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है डायवर्सन,गोपालपुर स्कूल व बाजार आने के लिये नदी पर बने डायवर्सन को पार करते हैं ग्रामीण व स्कूली बच्चे,ऊपरी इलाके में बारिश होने से अचानक बढ़ जाता है नदी का जलस्तर, जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही, स्थानीय लोगों ने ठेकेदार व प्रशासन पर लगाये लापरवाही के आरोप, प्रशासन बेखबर,करंजिया विकासखंड के गोपालपुर गांव का मामला

बाईट – गोवर्धन सारिवान ,उप सरपंच गोपालपुर
कमलेश पाठक की रिपोर्ट
