सर्व अहीर समाज सेवियों के द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव पर पूजन कर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया
रिपोर्टर – कमलेश पाठक
बजाग जिला – डिंडोरी

ब्लाक बजाग सर्व अहीर समाज सेवियों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बजाग आवास मोहल्ला में बड़ी संख्या में अहीर समाज सेवियों ने सामूहिक रूप से एकत्रित हो कर आवास मोहल्ला के रंग मंच पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव और भाडारे का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त आ रहे और प्रसाद लें रहे हैं बताया गया कि 1987 से लगातार अहीर समाज सेवियों के द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाता है और आगे भी जारी रहेगा

राजेंद्र यादव जिला महामंत्री
प्रेम लाल यादव ब्लाक उपाध्यक्ष
कन्हैया यादव समाज सचिव

