पेसा कानून के परिपालन में ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत खम्हरिया में किया गया।
शहडोल 03 दिसंबर 2024
यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा
पेसा कानून के तहत शासकीय जमीन में अवैध कब्जा करने वाले 13 लोगों को ग्राम पंचायत खम्हरिया द्वारा नोटिस जारी किया गया था। उसी का जबाब और आम लोगों की राय लिए जाने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत खम्हरिया के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार —
ग्राम पंचायत खम्हरिया जनपद पंचायत बुढार जिला शहडोल ( म.प्र.) के द्वारा दिनांक 13/11/2024 को पेसा कानून के ध्यान में रखते हुए, खसरा नंबर 997/1, और 998/1 मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव अनुसार अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग जैतपुर, तहसीलदार जैतपुर की ओर लेख कर अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही की जावेगी, यदि उक्त भूमि का आपके पास कोई अभिलेख शासन स्तर से प्रदाय कराया गया है तो नियत दिनांक 3/12/2024 को स्थान पंचायत भवन खम्हरिया में अभिलेख के साथ समय 1 बजे उपस्थित हो सूचना प्राप्त उपरांत उपस्थित न होने की स्थिति में एक तरफा कार्यवाही की जावेगी जिसकी जवावदारी स्वयं की होगी।
अतिक्रमण कारियो के नाम–
भुनेश्वर प्रसाद वर्मा, मुन्ना अहिरवार, बुटु अहिरवार, लल्लू अहिरवार, बबलू अहिरवार, शिव प्रसाद अहिरवार, मीरा अगरिया, जय करण अगरिया, जमुना सिंह, राम सुंदर अहिरवार, फगुना अहिरवार, छोटू अहिरवार, वीरन अहिरवार हैं।

आज सभी अतिक्रमणकारियों के द्वारा अपनी अपनी समस्याएं बताई गई सचिव ने कहा लिखित में नोटिस का जवाव पंचायत में प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित —
सरपंच हनुमान सिंह,उप सरपंच श्री मति सुंदरिया बाई,सचिव शिव शंकर मिश्रा,पटवारी परसोद बैगा, रोजगार सहायक सतानंद सिंह, मोबी लाईजर सुरजीत सिंह, और ग्राम वासियों की उपस्थिति रही है।
