शहडोल 01 नवंबर 2025
यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस कार्यक्रम बालक आदिवासी छात्रावास केशवाही में बड़े धूम धाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच केशवाही श्री मति देवकी सिंह, अध्यक्षता डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी केशवाही, विशिष्टअतिथि समन्यवयक अनिल सोनी हायर सेकंडरी स्कूल केशवाही, कसौन्धन समाज के बुढार ब्लॉक के अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता थे।
अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन वंदन किया गया तब कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बालक आदिवासी छात्रावास केशवाही के अधीक्षक हरीश सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, प्रतिनिधियों, कर्मचारियों,नागरिकों का स्वागत वंदन किया। समन्यवयक अनिल सोनी के द्वारा मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के विषय पर बृहद जानकारी दी गई। डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी केशवाही के द्वारा इस कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, कर्मचारियों, नागरिकों, छात्र छात्राओं को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई दिया गया। अन्य लोगों के द्वारा भी उद्बोधन दिया गया।
बालक – बालिका छात्रावास केशवाही के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें गीत, भाषण, नृत्य किया गया, जिनको अतिथियों के द्वारा पुरुष्कार से पुरष्कृत किया गया।
उपस्थित समस्त अतिथियों, कर्मचारियों, नागरिकों को स्वल्पाहार कराया गया और अंत में सभी को भोजन भी कराया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक बालक आदिवासी छात्रावास केशवाही के अधीक्षक हरीश सिंह शिक्षक थे।
कार्यक्रम में उपस्थित – अतिथियों में डॉ. ओ.एन. त्रिपाठी केशवाही, सरपंच केशवाही देवकी सिंह, समन्यवयक अनिल सोनी, कसौन्धन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष केशवाही अर्जुन सिंह, आबिद अली शेख शिक्षक, बारेलाल नाम देव शिक्षक, बालक छात्रावास अधीक्षक केशवाही हरीश सिंह,जन प्रति निधियों, कर्मचारियों, बालिका छात्रावास केशवाही के अधीक्षिका, नागरिकों, छात्र छात्राओं आदि की उपस्थिति रही है।

