छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा — बिलासपुर के समीप लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर…
आज शाम लगभग 4 बजे बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर–कोरबा मार्ग पर एक भीषण रेल दुर्घटना हुई।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर से कोरबा जाने वाली लोकल ट्रेन जयराम नगर के आउटर खड़ी एक मालगाड़ी से जा टकरा । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकल ट्रेन का अगला डिब्बा मालगाड़ी पर चढ़ गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दो की मौत हो गई तथा कई यात्री घायल हो गए जिन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल तथा सिम्स मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है. जिनमें
दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है,
राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह हादसा रेल प्रशासन और सिग्नलिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए — लापरवाही की हर कीमत बहुत भारी पड़ती है।

