मंडला जिले की घुघरी ब्लॉक में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का हुआ पुनर्गठन

इस न्यूज़ को शेयर करे

मंडला जिले की घुघरी ब्लॉक में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का हुआ पुनर्गठन

कृष्ण गोंड मरकाम/ मंडल

शहपुरा से यस न्यूज़ संवाददाता

संजू सिंह आर्मो के रिपोर्ट
मंडला जिले के अंतर्गत ब्लॉक घुघरी के आदिवासी सामुदायिक भवन में दिन रविवार को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन मध्य प्रदेश महासचिव ,सचिव सेम परते और जिला अध्यक्ष राजेंद्र परते के मार्गदर्शन और प्रमुख नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें घुघरी के नए ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम कुलस्ते बने

इस अवसर पर कई सामाजिक वरिष्ठ जनों एवं युवा साथियों ने सामाजिक बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लिए जिनमें पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण धुर्वे, राजकुमार धुर्वे, वरिष्ठ समाजसेवी देव सिंह सैयाम, नवाजी मरकाम ,नरेंद्र कुम्हरे ,कलि राम धुर्वे अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद धूमकेतु सरपंच, मनीराम मरावी सरपंच, सुंदरलाल मरकाम सरपंच ,गणेश प्रसाद उरैती अमर सिंह परस्ते दुबराज मरकाम, सालिक धुर्वे, मोहित परते, तुला परते, सेमलाल मरावी, जवाल सिंह मरावी, गणेश धुर्वे, सीमा मरावी, कृष्णा गोंड मरकाम, नरेश मार्को, सुनीता मरकाम ,मधु परते हदयाल मरकाम, पहला सिंह, सरोते मनोरंजन कुमार, नागेंद्र मरावी, गुंजन ,अजय, यशवंत, अरविंद ,आदि शामिल थे

पुनर्गठन में नए पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई

गोंडवाना स्टूडेंटस यूनियन घुघरी के नए ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम कुलस्ते को बनाया गया वहीं उपाध्यक्ष देवेंद्र उइके ,महासचिव बेगमराम परस्ते, सचिव जागेश मार्को, समन्वयक प्रदीप धुर्वे, संयोजक गणेश धुर्वे, मीडिया प्रभारी सालिक राम कृष्णा गोंड मरकाम, विधि सलाहकार मनोज मरकाम ,सामाजिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेश मार्को, सामाजिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ज्वाला मरावी, ब्लॉक प्रभारी रविंद्र सैयाम, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण धुर्वेद संरक्षक और राजकुमार धुर्वे सा संरक्षक इस प्रकार नए लोगों को चयन का नई जिम्मेदारी दी गई

गोंडवाना स्टूडेंटस यूनियन मंडल शिक्षा, समाज, संस्कृति, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अनेक विषयों पर जिले में बढ़िया काम कर रही है और यह पुनर्गठन इस संगठन की गतिविधियों को और बेहतर से बेहतर मजबूत करने में मदद करेगा इस बीच क्षेत्र के तमाम वरिष्ठगढ़ वा युवा शक्ति उपस्थित रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *