हायर सेकेण्ड्री के हिन्दी विषय की परीक्षा में 22777 परीक्षार्थी हुये उपस्थित,740 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

इस न्यूज़ को शेयर करे

  
मुरैना 25 फरवरी 2025/

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्ड्री की परीक्षायें 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। मंगलवार को हायर सेकेण्ड्री के हिन्दी विषय की परीक्षा जिले के निर्धारित 72 परीक्षा केन्द्रों पर दर्ज 23 हजार 517 परीक्षार्थियों में से 22 हजार 777 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 740 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुधीर सक्सेना ने बताया कि पोरसा में 2 हजार 79 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 40 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। अम्बाह में 4 हजार 648 परीक्षार्थियों में से 4 हजार 389 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 259 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुरैना में 9 हजार 624 परीक्षार्थियों में से 9 हजार 352 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 272 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जौरा में 2 हजार 564 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 506 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहाडगढ़ में 220 परीक्षार्थियों में से 215 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कैलारस में 2 हजार 210 परीक्षार्थियों में से 2 हजार 172 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सबलगढ़ में 2 हजार 172 परीक्षार्थियों में 2 हजार 103 परीक्षार्थी उपस्थित हुये और 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सक्सेना ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *