भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अवैध कोयला चोरों के विरूद्ध की गई कार्यवाही 

इस न्यूज़ को शेयर करे

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंन्सूरी तथा अनुविभागीय अधिकारी कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28/02/2025 को रात्रि 10.00 बजे ग्राम भाद में रेड कार्यवाही कर शासकीय हाई स्कूल के पास भाद से एक पिकअप क्रमांक एमपी 65 जी ए 1060 मे चोरी का अवैध लोड कोयला वजन 1.012 टन कीमती 10 हजार रुपये को आरोपी पिकप चालक सागर कुमार मिश्रा पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 33 साल निवासी ग्राम मौहरी (थानगांव) थाना बिजुरी के कब्जे से कर जप्त शुदा पिकअप मय कोयला को लाकर थाना परिसर मे सुरक्षार्थ  खडी कराया आरोपी सागर कुमार मिश्रा के विरूद्ध अपराध क्र. 81/2025 धारा 303(2),317(5) 4/21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय, प्रधान आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, आरक्षक कृपाल सिंह, आरक्षक भानू प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *