अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल बिलासपुर के तत्वाधान में किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए जमुना कोतमा क्षेत्र की अलंकृता महिला समिति द्वारा खदान प्रभावित ग्राम पंचायत दैखल में 50 जरूरतमंद महिलाओं एवं वृद्धों को मच्छरदानी का वितरण किया । इस कार्यक्रम में अलंकृता महिला समिति की अध्यक्षा ने महिलाओं को मच्छरदानी वितरण के साथ सभी को मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया और इससे बचने की सलाह दी ।
इस कल्याणकारी कार्य का आयोजन अलंकृता महिला समिति के अध्यक्षा श्रीमती किशोरी त्रिपाठी के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया । इस कार्यक्रम में अलंकृता महिला समिति के सदस्य श्रीमती रुची हस्ते, श्रीमती दानेश्वरी कुमार, श्रीमती जयश्री मजुमदार, श्रीमती दया द्रीवेदी, श्रीमती अंजू दयाल, श्रीमती कमलश्री जैन, श्रीमती पूनम चौधरी, श्रीमती भारती जेना, श्रीमती सविता गर्ग एवं श्रीमती जयश्री साव उपस्थित थे जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।