“संजीव जैन को मिला भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 का क्षेत्रीय संयोजक पद – समर्पण और सेवा की मिसाल बनी पोरसा शाखा”

इस न्यूज़ को शेयर करे



पोरसा (मुरैना)। पत्रकार विनय की रिपोर्ट।

भारतीय जैन समाज की प्रतिष्ठित और अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था भारतीय जैन मिलन के क्षेत्र क्रमांक 2 में पोरसा शाखा के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार जैन को क्षेत्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें संस्था के प्रति उनके दीर्घकालिक समर्पण, अथक मेहनत, लगन और पिछले तीन वर्षों में उनके उत्कृष्ट कार्यकाल को देखते हुए सौंपी गई है।

संजीव जैन अब मुरैना जिले की समस्त शाखाओं के प्रभारी होंगे जो क्षेत्र क्रमांक 2 में आती हैं। यह नियुक्ति न केवल पोरसा शाखा बल्कि संपूर्ण जैन समाज के लिए गर्व का विषय है।

इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए संजीव जैन ने भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय सुरेश जी जैन ऋतुराज, विशिष्ट संरक्षक विजय जी जैन (गुना), राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन अतिवीर अजय कुमार जैन, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन महेंद्र जी टोंग्या, राष्ट्रीय प्रचार अध्यक्ष राजेश जैन बंटी जी, निवर्तमान अध्यक्ष अनीता जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र जी, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश जी एवं अन्य वरिष्ठ राष्ट्रीय नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा,”भारतीय जैन मिलन जैसे सम्मानित संगठन की बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपकर जो विश्वास आप सबने मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं। यह मेरे लिए केवल एक पद नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण अवसर है।”



संजीव जैन ने विशेष रूप से पोरसा शाखा के सभी सदस्यों – वीर, वीरांगना, बालिकाओं और समस्त दिगंबर जैन समाज का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पोरसा समाज उनके लिए परिवार की तरह है और इस समाज के सहयोग और आशीर्वाद के बिना यह कार्य संभव नहीं था।

उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि “मैं इस नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से करूंगा। क्षेत्र क्रमांक 2 के सभी वीर, वीरांगनाओं एवं युवा साथियों से मिले स्नेह और शुभकामनाएं मेरे लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बनेंगी।”



समाजसेवी संजीव जैन का यह दायित्व निश्चित रूप से पोरसा शाखा और पूरे क्षेत्र क्रमांक 2 के जैन समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा देगा। समाज में इस नियुक्ति को लेकर उत्साह और प्रसन्नता की लहर है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *