ग्राम प्रेमपुरा में आम रास्ते पर अवैध दीवार निर्माण से ग्रामीणों को भारी परेशानी, स्कूली बच्चों का निकलना भी हुआ मुश्किल

इस न्यूज़ को शेयर करे

पोरसा (मुरैना)। संवाददाता

ग्राम प्रेमपुरा, मौजा गढ़िया में आम रास्ते पर किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने थाना पोरसा में एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र बेताल सिंह द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर दीवार खड़ी की जा रही है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।



ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में रहा है, जिसे गांव के सभी लोग पैदल, साइकिल व वाहनों से प्रयोग करते हैं। लेकिन अब दीवार खड़ी होने के कारण न तो लोग निकल पा रहे हैं और न ही कोई वाहन जा पा रहा है। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों में भारी असुविधा हो रही है।


नाली जाम, गंदा पानी सड़क पर:


शिकायत में ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शैलेन्द्र सिंह द्वारा रास्ते के पिछले हिस्से में बनी नाली पर कचरा डाल दिया गया है, जिससे नाली पूरी तरह जाम हो चुकी है। नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध और संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसका सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर पड़ा है, जिन्हें गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है।

प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग:


ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से अविलंब दीवार निर्माण को रुकवाने और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। साथ ही नाली की तत्काल सफाई कराकर गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे।

शिकायतकर्ताओं में शामिल हैं:


पिंटू सिंह, अरविंद सिंह, धर्म सिंह, पी.एस. सिंह तोमर, यश वान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सतेंद्र सिंह तोमर, रामवीर सिंह, रवी सिंह तोमर, होम सिंह, चेत सिंह, रविंद्र सिंह, कमल सिंह, ताम सिंह, धर्मेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य ग्रामवासी।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुझे टच न करें
मुझे टच न करें We will respond as soon as possible