मुरैना (पोरसा)। संवाददाता।
जनपद पंचायत पोरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोंथर कलां में निर्माण कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई है। गांव के ताल का पुरा (जगदीश सिंह तोमर बौपारी के गोड़ा से बंबा की ओर) बनाई जा रही सीसी रोड में गंभीर निर्माण संबंधी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है।

स्थानीय निवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार, सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। बताया गया है कि निर्माण में उपयोग की जा रही चंबल की रेत में लगभग 30 प्रतिशत मिट्टी मिली हुई है। साथ ही, रोड पर 40 एमएम गिट्टी को बिना गीला किए ही डाल दिया गया, और उसके ऊपर 3 इंच 20 एमएम की गिट्टी का घोल चढ़ा दिया गया। यह कार्य पूरी तरह से तकनीकी मानकों के खिलाफ बताया गया है। न तो मिट्टी पर पानी का छिड़काव किया गया और न ही आवश्यक बजरी डाली गई है।



ग्रामीणों का आरोप है कि यह निर्माण कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन है और शासन की धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मामले में सरपंच और पंचायत सचिव की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने जनपद पंचायत पोरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
सम्बंधित अधिकारी की प्रतिक्रिया जल्द ही अपडेट की जाएगी।