*ब्यौहारी* – आओ बचाएं जल, करे सुरक्षित कल पानी बचाओ कल के लिये पानी की बर्बादी जीवन की बर्बादी जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण हेतु जन भागीदारी, जनप्रतिनिधियों जन अभियान परिषद के सदस्यों, समाजसेवी व अन्य लोगों के सहयोग से जल संग्रहण संरचनाओं के जीर्णाेद्धार, नदी नालों की सफाई, बोरी बंधान तालाबों का गहरीकरण जैसे अन्य कार्य निरंतर किये जा रहे है। शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम चरका में पानी की एक-एक बूंद सहजेने के लिए, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी सहित अन्य लोगों द्वारा बोरी बंधान एवं नदी नाला सफाई कार्य में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुए श्रमदान किया तथा जल संरक्षण का संदेश दिया।
श्रमदान कार्य में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षी सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्री पुष्पेंद्र पटेल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विजय सिंह,ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य लोगों ने सहभागिता निभाई।