“गौ माता का पूजन और ग्वालों का सम्मान: श्री गणेश सत्संग भक्त मंडल द्वारा आयोजित पुण्य कार्य”

इस न्यूज़ को शेयर करे


पोरसा: पत्रकार विनय की रिपोर्ट।


गौ माता की पूजा और ग्वालों का सम्मान हमारे समाज की एक महान परंपरा है, जो हमें त्याग, सेवा और भक्ति के महत्व को समझाती है। आज इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री गणेश सत्संग भक्त मंडल की टीम ने श्री नागाजी गौशाला में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें गौ माता का पूजन किया गया और गो सेवा में लगे ग्वालों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर, गौ माता को श्रद्धा पूर्वक गुड़ और फल खिलाए गए, जिससे उनके प्रति हमारी भक्ति और सम्मान प्रकट हो सके। इसके साथ ही, गौशाला में कार्यरत ग्वालों का तिलक कर उन्हें सम्मानित किया गया। ग्वालों को एक साल और दक्षिणा देकर उनकी सेवा को सराहा गया।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य आनंद शास्त्री, मुकेश दंडोतिया, सोनू उपाध्याय, सुदामा गुप्ता, दामोदर सिंह भदोरिया, देवेंद्र शर्मा, सुरेश सिंह तोमर, राजवीर बाबा, अमन दंडोतिया, नित्य गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने गौ माता और ग्वालों का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया।

यह कार्यक्रम गौशाला के संचालक बाबा बृजकिशोर दास (पागल बाबा) के आशीर्वाद से आयोजित हुआ, जिनकी देखरेख में यह संपूर्ण आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने गो सेवा की महत्ता को उजागर किया और समाज में गौ माता की पूजा को और भी श्रद्धा भाव से करने का संदेश दिया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

One thought on ““गौ माता का पूजन और ग्वालों का सम्मान: श्री गणेश सत्संग भक्त मंडल द्वारा आयोजित पुण्य कार्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *