मुरैना (पोरसा)। पत्रकार प्रदीप की रिपोर्ट।
शिक्षा के क्षेत्र में चार दशकों तक समर्पित सेवाएं देने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय हरीशचंद्र का पुरा में पदस्थ शिक्षक श्री कृष्ण नारायण श्रीवास्तव मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर उनके सम्मान में एक भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उनके साथियों एवं शिक्षा क्षेत्र के गणमान्यजनों ने उन्हें गरिमामयी विदाई दी।
यह समारोह संकुल केन्द्र शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रछेड़ में आयोजित किया गया, जहां मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ (पोरसा तहसील) के अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह तोमर ने श्रीवास्तव को पुष्पमाला, श्रीफल, शॉल एवं श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके स्वस्थ, शांतिपूर्ण एवं यशस्वी भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए संकुल प्राचार्य श्री उत्तम सिंह कश्यप ने उन्हें उनके शिक्षकीय योगदान के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि “श्रीवास्तव जी का अनुशासन, सादगी और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने भी उन्हें सम्मानित किया। प्रमुख रूप से उपस्थित रामसेवक माहौर, अनिल शर्मा, राहुल परमार, दिनेश शर्मा, दीपक मदुला, विनोद सिंह सहित अनेक शिक्षकों ने पुष्पमाला अर्पित कर उनका अभिनंदन किया और उनकी स्मृतियों को साझा करते हुए भावुक क्षणों को बांटा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने श्री श्रीवास्तव के शिक्षकीय जीवन की सराहना करते हुए उन्हें सम्मान और शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
Very good https://is.gd/N1ikS2