जैतपुर, रसमोहिनी।
जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसमोहिनी में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात ने ग्रामीणों को हिला कर रख दिया। अज्ञात चोरों ने बीती रात एक घर की दीवार में सेंध लगाकर घर के भीतर रखे 30,000 रुपये नकद चुरा लिए। यह घटना गांव में पहले से हो रही चोरी की घटनाओं की कड़ी में एक और गंभीर मामला बन गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसमोहिनी निवासी सत्यनारायण मिश्रा, पिता रामावतार मिश्रा, के घर में यह वारदात हुई। चोरों ने घर के पीछे की दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सीधे रसोईघर में रखे नकद रुपए पर हाथ साफ कर दिया। सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पिछले दिन ही बैंक से 25,000 रुपये निकाले थे, जिन्हें उन्होंने किचन में पहले से रखे 5,000 रुपये के साथ रखा था। रात में अज्ञात चोरों ने मौका पाकर पूरी रकम उड़ा दी।

घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।
रसमोहिनी गांव में यह पहली चोरी की घटना नहीं है। अब तक करीब दस घरों में चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक किसी चोर का सुराग नहीं मिला है। ऐसे में ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। अब लोगों को नए थाना प्रभारी जिया उल हक से उम्मीदें हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि नए थाना प्रभारी इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने में सफल होंगे।
गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि चोरों का गिरोह बेनकाब हो सके और गांव में फिर से सुरक्षा का माहौल बहाल हो सके।
