Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_ba7ab23d65ef7b14b2b0feb74e7ec0da.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_ba7ab23d65ef7b14b2b0feb74e7ec0da.txt on line 12
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण बच्चों से संवाद – YES NEWS

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण बच्चों से संवाद

शैक्षणिक किट वितरण और पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

अनूपपुर । यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा 

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने मंगलवार को अमरकंटक के वार्ड क्रमांक-9 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं, बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं, पोषण आहार की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति तथा पंजीकृत बच्चों की संख्या संबंधी जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बच्चों से संवाद करते हुए उनके सामान्य ज्ञान की जानकारी लेने के उद्देश्य से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पूछे। बच्चों के आत्मविश्वासपूर्ण उत्तरों से वे प्रसन्न दिखीं। इसी क्रम में आंगनबाड़ी की छात्रा पल्लवी सिंह द्वारा सुनाई गई एक प्रेरणादायक कहानी को मंत्री ने सराहते हुए उसकी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री से युक्त किट वितरित की गईं, जिससे उनके अध्ययन में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक संदेश देते हुए मंत्री, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग विनोद परस्ते, नायाब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय नागरिक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *