“90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए राठौर समाज का भव्य प्रतिभा सम्मान”

इस न्यूज़ को शेयर करे

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले राठौर समाज के बच्चों का होगा भव्य राज्य स्तरीय सम्मान


“प्रदेश की मेरिट में आओ, एक लाख पुरस्कार पाओ” योजना के अंतर्गत दिव्य आयोजन, पंजीयन की प्रक्रिया शुरू

ग्वालियर/मध्यप्रदेश, मई 2025:


राठौर समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान हेतु “राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान 2025” का आयोजन इस वर्ष फिर से भव्य स्तर पर किया जा रहा है। समाज के उन रत्नों को जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक अर्जित कर चुके हैं, विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है कि वे अपना ऑनलाइन पंजीयन तत्काल करें।

सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए गौरव का विषय होगा, बल्कि यह आयोजन समाज की शिक्षा-प्रेरणा को नई दिशा देने वाला भी साबित होगा। यह पूरा आयोजन “उभरता राठौर समाज मिशन” और “श्री राठौर तीर्थ धाम” के तत्वावधान में, स्वप्रेरित सामूहिक अभिभावकों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें किसी संस्था या संगठन का दबाव नहीं, केवल समाज के प्रति आत्मीय प्रेम और सेवा की भावना है।

समाज का सपना – मेरिट में आओ, एक लाख पुरस्कार पाओ योजना

यह योजना वर्ष 2017 से आरंभ हुई थी, जिसके अंतर्गत राठौर समाज के मेधावी बच्चों को ना केवल सामाजिक मंच पर सम्मान, बल्कि एक लाख रुपए तक का नकद प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाता है। हजारों बच्चों को अब तक सम्मानित किया जा चुका है, और उनमें से कई आज प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्र में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं।

भव्य आयोजन, दिव्य सम्मान

इस बार भी यह समारोह समाज की समर्पित भावना से ही सजेगा।

कलेक्टर, कमिश्नर, जज, अधिकारीगण और समाज के गणमान्यजन इस आयोजन में बच्चों को आशीर्वाद देने हेतु सम्मिलित होंगे।

यह आयोजन केवल पुरस्कार नहीं, एक प्रेरणा पर्व होगा, जिसमें समाज के नन्हें लड्डू गोपालों को आगे बढ़ने के लिए नई ऊर्जा मिलेगी।

बाबा महाकाल की कृपा और समाज के समर्पण से यह आयोजन एक प्रेरक इतिहास रचेगा।

अब आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण

आर.एन. राठौर (सामाजिक उत्प्रेरक) और रामनिवास राठौर एडवोकेट ने सभी समाजबंधुओं से विनम्र अपील की है कि

> “यह मत सोचिए कि यह किसी और का काम है। यह हमारे समाज का कार्य है। जिस बच्चे का आपने सम्मान करवाया, वह आपको जीवन भर याद रखेगा। आत्मा को सच्चा सुख ऐसे कार्यों से ही मिलता है।”

पंजीयन हेतु लिंक:
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeuxmy7uiFzUFwBRNRfLNiYB2NwQxZUKv7QXcs2T0zqHRGZlw/viewform?usp=header

“आओ, जीवन में कुछ ऐसा करें जो केवल नाम नहीं, आत्मा को भी संतोष दे”
– उभरता राठौर समाज मिशन


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *