रामनगर पुलिस का बड़ा एक्शन: झीमर बस्ती के जंगल में छापा

इस न्यूज़ को शेयर करे

900 किलो महुआ लाहन और 8 लीटर कच्ची शराब जब्त – तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा 

जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को और तेज करते हुए रामनगर पुलिस ने रविवार, 12 मई 2025 को झींमर बस्ती से लगे जंगल क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर की गई इस रेड में अवैध महुआ लाहन की भारी मात्रा बरामद की गई है।

 

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस दबिश में पुलिस टीम ने 56 प्लास्टिक डब्बों में छिपाकर जमीन के नीचे गाड़ा गया लगभग 900 किलो महुआ लाहन और 8 लीटर कच्ची शराब बरामद की। जब्त सामग्री की कुल बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है।

इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों पर कार्रवाई किया है , जिसमें पिंकू कोरकू पिता गोपाल कोरकू, उम्र 45 वर्ष ओमप्रकाश उर्फ निरहुआ, निवासी झींमर फूलबाई कोरकू, उम्र 43 वर्ष इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 113/25, 114/25, 115/25 धारा 34(1), 34(1)(च) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में सउनि विनोद नाहर, प्रआर अमित पटेल, प्रआर श्याम शुक्ला, प्रआर निरंजन खलखो एवं आरक्षक मनोज उपाध्याय शामिल थे।

रामनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जारी सतत अभियान का हिस्सा है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर भविष्य में भी सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *