मुरैना, 14 मई 2025 –
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जनसुनवाई के दौरान लापरवाही बरतने पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख (एएसएलआर) श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विगत दिवस हुई जनसुनवाई में भू-अभिलेख शाखा से संबंधित अनेक आवेदन कलेक्टर के संज्ञान में आए, जिसके आधार पर उन्होंने संबंधित अधिकारी श्री पाण्डेय को उपस्थित होने के निर्देश दिए। लेकिन निर्धारित समय पर श्री पाण्डेय जनसुनवाई में उपस्थित नहीं हुए। कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई उपस्थिति पत्रक की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि श्री पाण्डेय नियमित रूप से जनसुनवाई में अनुपस्थित रहते हैं और बिना सूचना के कार्यालय से बाहर चले जाते हैं।
यह आचरण मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के विरुद्ध माना गया है, जो शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है। उक्त तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
निलंबन की अवधि में श्री पाण्डेय का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुरैना कार्यालय निर्धारित किया गया है।
