शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, ट्रक और बस जब्त

इस न्यूज़ को शेयर करे

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाईवे पर कार्रवाई, चालकों पर केस दर्ज, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

जिले में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात हाईवे चौकी की टीम ने शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए दो चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत एक बस और एक ट्रक को जब्त कर चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

जानकारी के अनुसार, हाईवे पर गश्त के दौरान यातायात पुलिस ने दो संदिग्ध चालकों की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की, जिसमें दोनों शराब के नशे में पाए गए। इस पर तत्काल प्रभाव से दोनों भारी वाहनों को जब्त कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *